कंप्यूटर क्या है | Computer Kya Hai | What Is Computer In Hindi

What Is Computer In Hindi : दोस्तों आज हम आप को कंप्यूटर के बारे में लेख लिखा है। इस लेख में हमने कंप्यूटर की परिभाषा, कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति, कंप्यूटर के जनक, कंप्यूटर का कार्य इत्यादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अक्सर विद्यार्तियो को कंप्यूटर के बारे पूछा जाता है। इसलिए विद्यार्तियो की सहायता के लिए हमने Computer About In Hindi पर लेख लिखा है।

Computer Kya Hai

Computer In Hindi | कंप्यूटर क्या है


कंप्यूटर क्या है :- कंप्यूटर एक प्रोग्रामिंग मशीन है जो विभिन्न प्रकार की सूचनाओं और डाटा को संग्रहित कर के उन्हें व्यवस्थित रूप से संचित कर सकता है। तथा यूजर्स द्वारा दिए गए इनपुट डाटा को आउटपुट प्रोसेस करके में बदल कर रिजल्ट प्रदान करता है। उसे कंप्यूटर कहते हैं। 

आज के जीवन में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण चीज बन गई है। कंप्यूटर के बिना आज के युग में मानव अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता है। क्योंकि आजकल हरेक क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लग गया है। क्योंकि कंप्यूटर की सहायता से घंटों का काम कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है। तथा कंप्यूटर की सहायता से बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन भी चंद सेकेंड में आसानी से किया जा सकता है। इसलिए कंप्यूटर मानव लाइफ का एक अभिन्न अंग बन गया है। 

हमारे इस लेख में कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है जो भी सभी लोगों को जानने अनिवार्य होती है अतः हमारा यह लेख पूरा पढ़ें ताकि आपको कंप्यूटर का जनरल नॉलेज का ज्ञान हो जाए। 

कंप्यूटर की परिभाषा | Computer Definition In Hindi


कंप्यूटर की परिभाषा :- वैसे तो कंप्यूटर की बहुत सी परिभाषाएं है लेकिन आसान और सरल शब्दों में कहीं तो-

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो अव्यवस्थित डाटा को अर्थपूर्ण सूचना में बदल देता है। 

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी भी प्रकार के आंकड़ों को प्राप्त कर उन्हें निश्चित व नियंत्रित करके उनसे संबंधित गणना को भी आसानी से पूरा कर रिजल्ट प्रदान कर सकता है। 

कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति


कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति :- कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के compute शब्द से हुई है जिसका मतलब है गणना करना। 

अर्थात कंप्यूटर का उपयोग गणना करने के लिए क्या जाता था लेकिन आज के टाइम में इसका उपयोग केवल गणना  तक  सीमित न रह कर। इसका उपयोग अन्य क्षेत्रों में भी क्या जाने लगा है। जैसे कि संग्रहण क्षमता के लिए, गति, शुद्धता, इंटरनेट वह अन्य क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाने लगा है। कंप्यूटर का उपयोग जैसे अंतरिक्ष, फिल्म निर्माण, यातायात, उद्योग, व्यापार, रेलवे स्टेशन, शिक्षा, एयरपोर्ट, बिजनेस इत्यादि क्षेत्रों में भी किया जाने लगा है।

बैंकों में भी कंप्यूटर की वजह से उनका काम आसानी से एवं तेजी से हो रहा है। क्योंकि कंप्यूटर की सहायता से लेनदेन की प्रक्रिया तेजी से बढ़ गई है। 

कंप्यूटर कभी गलती नहीं करता है इसको जैसा इनपुट मिलेगा यह रिजल्ट में उसी का ही आउटपुट प्रदान करेगा। कंप्यूटर अधिक से अधिक कार्य कर सकता है यह तभी थकता नहीं है और बिना कोई गलती किए यह लंबे समय तक कार्य कर सकता है। 

Computer Ka full Form | कंप्यूटर का फुल फॉर्म


कंप्यूटर का फुल फॉर्म :- Full Forms तो बहुत सारे हैं, लेकिन एक single भी officially standardized नहीं है.

C = Commonly

O = Operated

M = Machine

P = Particularly

U = Used for

T = Teaching

E = Education और

R = Research

Computer एक ऐसा electronic device होता है जो की मदद करता है arithmetic और logical calculations करने में.

Computer Ke Janak | कंप्यूटर के जनक


कंप्यूटर के जनक :- आधुनिक कंप्यूटर का आविष्कार सन 1837 में चार्ल्स बैबेज द्वारा किया गया था। उन्होंने ही सबसे पहले एनालिटिकल इंजन का निर्माण किया था। उनके इस योगदान के कारण ही आज का विज्ञान और अन्य क्षेत्र बहुत अधिक सफलता प्राप्त कर चुके हैं। 

उनकी एनालिटिकल इंजन में ALU, बेसिक क्लॉक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मेमोरी की कांसेप्ट के आधार पर ही आज के कंप्यूटर को डिजाइन किया गया है। 

Computer Ke Prakar | कंप्यूटर के प्रकार


कंप्यूटर के प्रकार  :- कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार होते हैं। कंप्यूटर के प्रकार के साथ उनके आकार भी कई होते हैं जोकि दैनिक जीवन में अलग-अलग कार्य करने के लिए उपयोग में ले जाते हैं। कंप्यूटर की निम्न प्रकार है। 

डेस्कटॉप कंप्यूटर :- डेस्कटॉप कंप्यूटर वह कंप्यूटर होते हैं जो डेस्क पर लगे हुए होते हैं। डेस्कटॉप कंप्यूटर का आमतौर पर घर और स्कूल में उपयोग किया जाता है। इसके अंदर कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, सीपीयू अलग-अलग हिस्सों में होते हैं। 

लैपटॉप :- यह एक बैटरी संचालित कंप्यूटर है। जो डेस्कटॉप कंप्यूटर से अधिक सुविधाजनक है। इसके अंदर स्क्रीन सीपीयू कीबोर्ड और माउस एक ही डिवाइस में डिजाइन की हुई होते हैं। इसको हम कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं व उपयोग कर सकते हैं। 

टेबलेट :- यह हैंडसेट कंप्यूटर है। जो लैपटॉप से अधिक सुविधाजनक होता है। इसमें कीबोर्ड और माउस की बजाए टच स्क्रीन का उपयोग किया जाता है। आईपैड टेबलेट का ही एक उदाहरण है। 

अन्य प्रकार कंप्यूटर के (Other types of Computers)

स्मार्टफ़ोन (Smartphone) : कई सेल फ़ोन इंटरनेट ब्राउज़ करने और गेम खेलने सहित कई चीजें कर सकते हैं। उन्हें अक्सर स्मार्टफोन कहा जाता है।

पहनने योग्य (Wearable) : पहनने योग्य तकनीक उपकरणों के एक समूह के लिए एक सामान्य शब्द है – जिसमें फिटनेस ट्रैकर्स और स्मार्टवॉच शामिल हैं-जिन्हें पूरे दिन पहने जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन उपकरणों को अक्सर पहनने योग्य कहा जाता है।

गेम कंसोल (Game Control) : एक गेम कंसोल एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर है जिसका उपयोग आपके टीवी पर वीडियो गेम खेलने के लिए किया जाता है।

टीवी (TV) : कई टीवी में अब एप्लिकेशन या ऐप्स शामिल हैं जो आपको विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सामग्री तक पहुंचने देते हैं। उदाहरण के लिए, आप सीधे अपने टीवी पर इंटरनेट से वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर


कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर :- Computer hardware को हम कोई ऐसी Physical Device कह सकते हैं जिसे हम अपने कंप्यूटर में इस्तमाल करते हैं, वहीँ Computer Software का मतलब है codes का collection जिसे हम अपने Machine के Hard Drive में install करते हैं hardware को चलने के लिए.

उदहारण के तोर पे कंप्यूटर मॉनिटर जो हम पड़ने के लिए इस्तमाल करते हैं, Mouse जिसे हम Navigate करने के लिए इस्तमाल करते हैं ये सब Computer Hardware हैं. वहीँ Internet Browser जिससे हम website visit करते हैं, और Operating System जिसमे की वो Internet Browser run होता है. ऐसी चीज़ों को हम Software कहते हैं.

हम ये कह सकते हैं की एक कंप्यूटर Software और Hardware का समिश्रण है, दोनों की सामान भूमिकाएं हैं, दोनों साथ मिलकर ही कोई काम कर सकते हैं.

कंप्यूटर का कार्य


कंप्यूटर का कार्य :- कंप्यूटर का निम्न कार्य है तथा यह निम्न तरीके से काम करता है। 

इनपुट डाटा :- इनपुट डाटा के अंदर यूजर्स द्वारा कंप्यूटर में इनपुट डिवाइसेज का इस्तेमाल करके कुछ इंफॉर्मेशन डाली जाती है। यह इंफॉर्मेशन कोई आंकड़े, लेटर, फोटो या वीडियो भी हो सकता है। 

प्रोसेस :- इसके दौरान इनपुट के अंदर है दिए गए डाटा उसकी इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेसिंग करता है और उसके लिए रिजल्ट तैयार करता है। यह प्रक्रिया कंप्यूटर में पूरी तरह इंटरनल होती है।

आउटपुट :- इसके दौरान प्रोसेसिंग में तैयार हुए रिजल्ट को यूजर्स को स्क्रीन के ऊपर दिखाता है। हम इस रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं ताकि अगर हमें यह भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करना पड़े तो हम आसानी से कर सके। 

Computer Ke Parts


कंप्यूटर के पार्ट्स :- कंप्यूटर की बहुत सी यूनिट होती है। जब हम किसी कंप्यूटर के अंदर देखते हैं तो उसके अंदर छोटे-छोटे कई कॉम्पोनेंट्स होते हैं। जो कि बहुत ज्यादा कॉन्प्लिकेटेड होते हैं। नीचे इन्हीं के बारे में कुछ सूचनाएं आपको प्रदान की गई। 

मदरबोर्ड :- किसी भी कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड कोही मदरबोर्ड कहते हैं। यह एक पतली प्लेट की तरह होता है। इसके अंदर कई छोटे-छोटे डिवाइस लगे हुए होते हैं। यह बोर्ड कंप्यूटर की एनी डिवाइस से या पार्ट से डायरेक्ट ya इनडायरेक्ट जुड़ा हुआ होता है। और सभी पोट्स का कनेक्शन भी मदरबोर्ड से ही होता है। 

सीपीयू :- सीपीयू की फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है। यूज़र द्वारा दिए गए इनपुट डाटा को उसके इंस्ट्रक्शन के आधार पर उसके रिजल्ट के लिए प्रोसेसिंग की प्रक्रिया सीपीयू के अंदर ही होती है। कंप्यूटर की स्पीड भी सीपीयू के आधार पर ही होती है। 

Ram :- Ram फुल फॉर्म रेंडम एक्सेस मेमोरी होती है. यह सिस्टम का शॉर्ट टर्म मेमोरी होती है। यह मेमोरी टेंपरेरी होती है। क्योंकि जब हम कोई काम कर रहे होते हैं तो कंप्यूटर उस रिजल्ट को ट्रेन में सेव कर देता है और अगर कंप्यूटर बीच में ही बंद हो जाता है तो वह डाटा भी हो जाता है। इसलिए हमें कोई भी डाक्यूमेंट्स लिखते समय या अन्य कोई काम करते समय उसे बीच-बीच में सेव कर देना चाहिए ताकि वह हार्ड ड्राइव डाटा डिस्क में सेव हो जाए जो कि लंबे समय तक सेव होता है। 

Hard Drive :- Hard Drive वो component है जहाँ software, documents और दुसरे file को save किया जाता है. इसमें data लम्बे समय तक store होकर रहता है.

Power Supply Unit :- Power supply unit का काम होता है की Main Power Supply से पॉवर लेकर उसे जरुरत के अनुसार दुसरे components में Supply करना.

Expansion Card :- सभी Computers के Expansion Slots होते हैं जिससे की हम Future में कोई Expansion Card को add कर सकें. इन्हें PCI (Peripheral Components Interconnect) card भी कहा जाता है. लेकिन आज कल के Motherboard में built in ही कई Slots पहले से होते हैं. कुछ Expansion Card के नाम जो हम पुराने computers को update करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं.

कंप्यूटर का उपयोग | Computer Ke Upyog


कंप्यूटर का उपयोग :- कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? देखा जाये तो कंप्यूटर का इस्तमाल हम अपने जीवन में हर जगह करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. ये हमारा एक अंग सा बन गया है. मैंने इसके कुछ इस्तमाल को आपकी जानकारी के लिए निचे लिखी हुई हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग: शिक्षा में इनका सबसे बड़ा हाथ है, अगर कोई स्टूडेंट को किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तब उसे कुछ मिनटों में ही ये जानकारी उपलब्ध हो जाती है इसकी मदद से. Research से पता चला है की कंप्यूटर की मदद से किसी भी student की learning performance में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. आजकल को घर बैठे ही Online Classes की मदद से पढाई की जा सकती है.

Health and Medicine : ये Health और मेडिसिन के लिए एक वरदान है. इसकी मदद से आजकल मरीजों का इलाज बहुत ही आसानी से हो जाता है. आजकल सभी चीज़े digital हो गयी है जिससे बड़ी आसानी से रोग के बारे में पता चल जाता है और उस हिसाब से उसका इलाज भी possible है. इससे operation भी आसान बन गए हैं.

विज्ञान के छेत्र में कंप्यूटर का उपयोग: ये तो Science की ही देन है. इससे research में बहुत ही आसानी होती है. आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसे Collaboratory भी कहा जाता है जिससे दुनिया के सारे scientist एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं, इससे कुछ फरक नहीं पड़ता है की आप कोन से देश में मह्जूद हो.

Business : Business में इसका बहुत बड़ा हाथ है productivity और competitiveness को बढ़ने के लिए. इसका इस्तमाल मुख्य तोर से Marketing, Retailing, Banking, Stock Trading में होता है. यहाँ सभी चीज़ें digital होने के कारण इसकी processing बड़ी ही फ़ास्ट हो गयी है. और आजकल Cashless Transaction पे ज्यादा importance दिया जा रहा है.

Recreation and Entertainment : Entertainment के लिए ये एक नया अड्डा बन गया है, किसी भी चीज़ों के बारे में आप बात करो जैसे Movies, Sports या restaurants कहीं की भी बात करो इनकी इस्तमाल सभी जगह है.

Government : आजकल तो Government भी इनकी इस्तमाल के ऊपर ज्यादा focus दे रही है. यदि हम बात करें Traffic, Tourism, Information & Broadcasting, Education, Aviation सभी जगह में इनके इस्तमाल से हमारा काम बहुत हो आसन हो गया है.

Defence : सेना में भी इनका इस्तमाल काफी हद तक बढ़ गया है. जिसकी मदद से अब हमारी सेना और ज्यादा सशक्त बन गयी है. क्यूंकि आजकल सभी चीज़ों को कंप्यूटर की मदद से control किया जाता है.

ऐसी बहुत से जगह हैं जहाँ हम इसका इस्तमाल करते हैं हमारी जरुरत के अनुसार.

कंप्यूटर के लाभ


कंप्यूटर के लाभ :- वैसे ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा Computer ने हम इंसानों के जीवन को बहुत ही सहज बना दिया है अपने incredible Speed, Accuracy और Storage के मदद से.

इससे इन्सान जब चाहें तब कुछ भी save कर सकते हैं और कुछ भी खोज सकते हैं आसानी से. हम कह सकते हैं की computer एक बहुत ही versatile machine होता है क्यूंकि ये बहुत ही flexible होता है अपने jobs को करने में.

लेकिन इसके वाबजूद भी हम कह सकते हैं की computer एक बहुत ही versatile machine होता है क्यूंकि ये बहुत ही flexible होता है अपने काम को करने में, वहीँ इन machines के कुछ important advantages और disadvantages भी होते हैं.

चलिए इनके विषय में जानते हैं.


1. Multitasking

Multitasking एक बहुत ही बड़ी advantage होती है computer की. इसमें कोई आदमी आसानी से multiple task, multiple operation, numerical problems को calculate कर सकते हैं वो भी कुछ seconds में. Computer आसानी से trillion of instructions per second में calculate कर सकती हैं.

2. Speed

अब ये केवल एक calculating device बनकर ही नहीं रह गया है. अब ये हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है.

इसकी बहुत ही बड़ी advantage हैं इसकी high speed, जो की इसे कोई भी task को complete करने में मदद करती है वो भी बहुत ही कम समय में. इसमें प्राय सभी operations को तुरंत ही किया जा सकता है, अन्यथा इन्हें करने में बहुत समय लगता.

3. Cost / Stores करती हैं बड़ी मात्रा में data

यह एक low cost solution होता है. क्यूंकि इसमें कोई इन्सान बहुत ज्यादा मात्रा की data को कम budget में save कर सकता है. Centralized database का इस्तमाल से बहुत ही high quantity की information को store किया जा सकता है, जिससे की cost को बहुत हद तक कमाया जा सकता है.

4. Accuracy

ये computer अपने calculation को लेकर बहुत ही ज्यादा accurate होते हैं, इनमें गलती होने की संभावनाएं न के बराबर होती है.

5. Data Security

Digital Data को protect करना ही Data Security कहलाता है. Computer हमारे digital data को unauthorized users जैसे की cyberattack या access attack से रक्षा करती है.

कंप्यूटर के हानि


अब चलिए Computer के कुछ disadvantages (कंप्यूटर की हानियाँ) के विषय में जानते हैं.

1. Virus और Hacking Attacks

Virus एक destructive program होता है और hacking उस unauthorized access को कहा जाता है जिसमें Owner को आपके बारे में पता नहीं होता हिया.

इन Virus को आसानी से email attachment के द्वारा फैलाया जा सकता है, कभी कभी USB से भी, या किसी infected websites से इन्हें आपके computer तक पहुँचाया जा सकता है.

वहीँ एक बार ये आपके computer तक पहुँच जाये तब आपके computer को बर्बाद कर देता है.

2. Online Cyber Crimes

इन Online cyber-crime को करने के लिए computer और network का इस्तमाल किया जाता है. वहीँ Cyberstalking और Identity theft भी इन्ही online cyber-crimes के तहत आते हैं.

3. Employment opportunity में घटौती होना

चूँकि computer एक साथ बहुत से कार्य को करने में सक्षम होता है इसलिए employment opportunity को भरी नुकसान होता है.

इसलिए banking sector से लेकर कोई भी governmental sectors की आप बात देख लो सभी भी computers को ज्यादा महत्व दिया जाता है लोगों के स्थान में. इसलिए बेरोजगारी केवल बढती ही जा रही है.

दुसरे disadvantage की बात करूं तब इसकी IQ नहीं होती है, ये बिलकुल ही users के ऊपर निर्भर करता है, इसकी कोई feeling नहीं होती है, ये खुद से कोई decision नहीं ले सकता है.

यह भी पढ़ें –

पेटीएम का मालिक कौन है | Paytm Ka Malik Kaun Hai

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys हिंदी में | Computer Shortcut Keys In Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा What Is Computer In Hindi गया आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment