रैम क्या है | रैम की फुल फॉर्म | Ram In Hindi

Ram In Hindi :- दोस्तों आज हम आप को रैम के बारे में लेख लिखा है। इस लेख में हमने रैम क्या है, रैम के प्रकार, रैम की फुल फॉर्मRAM और ROM में अंतर इत्यादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अक्सर विद्यार्तियो को रैम के बारे पूछा जाता है। इसलिए विद्यार्तियो की सहायता के लिए हमने Ram About In Hindi पर लेख लिखा है।

Ram In Hindi

What Is Ram In Hindi


रैम क्या है :- किसी मोबाइल या कंप्यूटर के हैंग होने का सबसे बड़ा कारण उसकी रैम की मेमोरी कम होना होता है। अगर किसी डिवाइस की स्पीड तथा परफॉर्मेंस अच्छी चाहिए तो उसकी रैम की मेमोरी अधिक होनी चाहिए व उसमें स्पेस ज्यादा होना चाहिए।

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में दो मेमोरी होती हैं पहली प्राइमरी मेमोरी तथा दूसरी सेकेंडरी मेमोरी होती है। रैम को प्राइमरी मेमोरी कहा जाता है तथा सेकेंडरी मेमोरी हार्ड डिस्क को कहा जाता है। 

Ram Kya Hai


रैम क्या है :- रैम किसी कंप्यूटर की एक ही टेंपरेरी मेमोरी होती है जोकि कंप्यूटर के बंद होने के पश्चात उसके अंदर स्टोर डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है तथा उसको वापस से रिस्टोर नहीं किया जा सकता है। यह सेमीकंडक्टर और फ्लिप फ्लॉप से मिलकर बनी होती है। 

आमतौर पर हमारी कंप्यूटर है मोबाइल फोन में सेव डाटा हमारी हार्ड डिस्क या मोबाइल फोन की मेमोरी में सेव होती है। 

जब हम कंप्यूटर में किसी फाइल को हार्ड डिस्क में सेव कर देते हैं। और उसके बाद हम उसे हमारे कंप्यूटर में ओपन करना चाहते हैं। तो वह फाइल रैम के ऊपर run करेगी। एक साथ कई फाइल व अधिक सॉफ्टवेयर खोलने पर रैम के ऊपर अधिक लोड हो जाता है। जिससे हमारा डिवाइस की स्पीड स्लो हो जाती है। 

रैम की फुल फॉर्म (Ram Full Form In Hindi)


रैम की फुल फॉर्म :- रैम की फुल फॉर्म Random Access Memory है।

R - Random
A - Access
M - Memory 

रैम के प्रकार


रैम के प्रकार:- Computer लगातार विकास कर रहा हैं। जिसके कारण इसके अन्य महत्वपूर्ण भागों को भी उन्नत होना पडा हैं। जिनमे RAM भी शामिल हैं। RAM भी विकास के कारण अलग-अलग कार्य विशेषताओं में उपलब्ध हुई हैं। जिन्हे दो प्रमुख प्रकार में बांट सकते हैं।

  1. SRAM
  2. DRAM

1. SRAM

SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory होता हैं। जिसमें शब्द “Static” बताता हैं कि इस RAM में डाटा स्थिर रहता हैं। और उसे बार-बार Refresh करने की जरूरत नही पडती है।

यह RAM भी Volatile Memory होती हैं। इसलिए Power On रहने तक इसमे डाटा मौजूद रहता हैं। Power Off होते ही सारा डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं। इस मेमोरी को Cache Memory के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं।

2. DRAM

DRAM का पूरा नाम Dynamic Random Access Memory होता हैं. जिसमे शब्द “Dynamic” का मतलब होता हैं चलायमान. अर्थात हमेशा परिवर्तित होते रहना. इसलिए इस RAM को लगातार Refresh करना पडता हैं. तभी इसमें डाटा स्टोर किया जा सकता है.

DDR3 RAM इस मेमोरी का एक अच्छा उदाहरण है.

CPU की मुख्य मेमोरी के रुप में DRAM का ही इस्तेमाल किया जाता हैं. क्योंकि इसमे से डाटा को Randomly प्राप्त किया जा सकता हैं. और इसमें नया डाटा अपने आप स्टोर होता रहता है. जिसके कारण CPU की कार्य क्षमता तेज बनी रहती है.

DRAM भी Volatile होती हैं. इसलिए इसमें भी डाटा Power Supply On रहने तक ही स्टोर रहता हैं. आजकल Computers, Smartphones, Tablets आदि उपकरणों में DRAM का ही इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यह SRAM से सस्ती भी होती हैं.

RAM की विशेषताएँ


RAM की विशेषताएँ :-

  • CPU का भाग होती हैं.
  • इसके बिना कम्प्यूटर अपना काम नही कर सकता हैं.
  • कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती हैं.
  • उपलब्ध डाटा Randomly Access कर सकते है.
  • अस्थाई मगर तेज होती हैं.
  • RAM मंहगी होती हैं.
  • Storage से भिन्न होती हैं.

Ram And Rom Difference In Hindi


RAM और ROM में अंतर क्या है :- ये दोनों ही एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. नीचे कुछ पॉइंट को पढ़कर आप समझ जायेंगे की इनके बीच क्या अंतर है.

RAMROM
RAM एक volatile memory है इसका मतलब हुआ कि इसमे store data temporary होता है. एक बार computer की power off हो जाने पर इसके द्वारा process किया गया data lost हो जाता है.ROM इससे बिल्कुल अलग है ये एक non-volatile memory है इसमे एक बार डेटा स्टोर कर देने के बाद बिना यूजर की इच्छा के उसे बदला नही जा सकता. ROM के उपयोग किसी device को program करने के लिए भी किया जाता है. डिवाइस बंद हो जाने पर भी डेटा खोता नही है.
यह कई gigabyte (GB) data को store कर सकती है. इसकी data store capacity आमतौर पर 1GB – 8GB और इससे ज्यादा भी हो सकती है.जबकि ROM के द्वारा megabytes (MB) में data को store किया जाता है.
इसका काम हमारे phone या computer में मौजूद program या process को run करने के लिए memory प्रदान करना होता है.वही ROM के द्वारा device में मौजूद apps, documents, videos, mp3, और files को unlimited time के लिए save करता है.
ये data को fast access करती है.जबकि ये रैम के मुकाबले data को तेजी access नही कर पाती है.

FAQ


रैम की फुल फॉर्म क्या है ?

रैम की फुल फॉर्म Random Access Memory है।

कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती क्या हैं ?

Ram

Ram कितने प्रकार की होती है ?

RAM भी विकास के कारण अलग-अलग कार्य विशेषताओं में उपलब्ध हुई हैं। जिन्हे दो प्रमुख प्रकार में बांट सकते हैं।
SRAM
DRAM

यह भी पढ़ें –

पेटीएम का मालिक कौन है | Paytm Ka Malik Kaun Hai

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys हिंदी में | Computer Shortcut Keys In Hindi

कंप्यूटर क्या है | Computer Kya Hai | What Is Computer In Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा Ram In Hindi गया आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment