2 Line Positive Status In Hindi :- प्रिय मित्रों आज हम आपको मोटिवेशनल स्टेटस के बारे में विस्तार से बताएंगे। आज हमने इस लेख में पॉजिटिव मोटिवेशनल स्टेटस पर शायरी, मोटिवेशनल स्टेटस, मोटिवेशन शायरी इत्यादी के बारे आपके लिए विस्तार से जानकारी दी है। हमारा यह लेख पढ़ने के बाद आपको Motivational Status In Hindi 2 Line की पूर्ण जानकारी के बारे में पता लग जाएगा।
अगर आपको लाइफ में सफल होना है तो आपको मेहनत के साथ साथ कुछ मोटिवेशन की भी आवश्यकता होती है . क्युकी अगर आपको किसी कार्य को पूरी शिद्दत के साथ करना है तो उसके लिए आपको बहुत सारे मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है . तो हमने मोटिवेशन के लिए हमारे इस आर्टिकल में कुछ शायरी लिखी है इसको पड़कर आप बहुत सारा मोटिवेशन ले सकते है और अपने कार्य को फुल मोटिवेशन के साथ और पूरी शिद्दत से कर सकते हो यही हमारे इस आर्टिकल के लिखने का कारन है .
आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर मोटीवेट हो सकते हो.
Table of Contents
2 Line Positive Motivational Status In Hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,
कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है।
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं।
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।
मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो ?
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले,
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।
लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर,
कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।
Positive Two Line Life Quotes In Hindi
लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।
मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।
फायदा कमाने के लिए
न्योते की ज़रुरत नहीं होती।
किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छुपा हुआ है कि
कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता.
शिक्षा सबसे शशक्त हथियार
है जिससे दुनिया को बदला
जा सकता है.
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है|
सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते
बड़े सपने देखने वाले
अपने सपनों की उड़ान
किसी से पूछकर नही भरते.
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज
जिसे सुकून कहते है.
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोंच आती.
हमेशा याद रखना
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..
जिनके पास इरादे होते हैं
उनके पास बहाने नही होते

रब देकर भी
आजमाता है
और लेकर भी
पछतावे से अच्छा है
कोशिश करके फेल हो जाना
जो किसी के
Fan है
उनका कभी कोई
Fan नहीं बनता.
ऐसी कोई मंजिल नही
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!!
Motivational Status In Hindi
वक्त
जब भी शिकार
करता है,
हर दिशा से वार
करता है!
रोज़ रोज़ गिर कर भी
मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो…
मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

देख रहा हूँ
सह रहा हू
खामोश हूँ….क्यूंकि
वक़्त आया नहीं अभी
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई
हारो मत..
हार को हराओ..
वक़्त को अपना
वक्त बनाने में
वक्त लगता है।
प्रत्येक अच्छा कार्य
पहले असम्भव
नजर आता है
वही हकदार है किनारों के जो बदल
दें बहाव धारों के।

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,
उनकी मंज़िल कामयाबी है।
हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं,
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था।
जो माँ बाप के ज़्यादह लाडले होते हैं,
अकसर Life उनसे कठिन इम्तेहान लेती है।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,
हम वो नहीं की जिनको ज़माना बना गया।
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा,
तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा।
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये अगर तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे ।
Two Line Thoughts In Hindi
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,
क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,
मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!
परेशानियां हमें भी तो है साहब,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है!
सफलता तब मिलती है
जब आप के सपने आप के
बहानो से बड़े हो जाते हैं।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।
अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो,
तो अनुमति मांगना बंद कर दो।
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
हसी उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे।
माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।
खुद वो बदलाव बनिए जो,
आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
रख हौसला वो
मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास
चल के समुन्दर
भी आएगा।
खुद को खोजिये,
वरना जिन्दगी भर आपको दूसरों की
राय पर निर्भर रहना पड़ेगा।
शक ना कर मेरी हिम्मत पर
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर..
बेकसूर कौन होता हैं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!!
अगर आप किसी चीज़ के सपने
देख सकते है, तो आप उसे
हासिल भी कर सकते है।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”

अपने समस्याओं की
पहचान खुद करें,
दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे।
Life Quotes In Hindi 2 Line
मिल ही जाएगी
मंजिल भटकते
भटकते गुमराह तो वो हैं जो घर
से निकले ही नहीं
मंज़िल की पुकार का इंतज़ार मत करो,
बस रास्तों की तलाश में चलते रहो
लहरों से डरकर नौका पार
नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार
नहीं होती हैं।
हर रोज अपने आपको बीते हुए कल से
बेहतर बनाओ, एक दिन आप काफी
बेहतर बन जाओगे
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
हारने से पहले हिम्मत से लड़ना
लेकिन लड़े बिना हार न मानना
काल गिर गए थे तो आज
खड़े उठो और आगे बढ़ो
रास्ते कहां खत्म होते हैं
जिंदगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है
जहां ख्वाहिशें थम जाएं।
यह भी पढ़ें –
50+ माँ के लिए शायरी | Maa Shayari In Hindi
70+ Teachers Day Quotes In Hindi | शिक्षक दिवस बधाई सन्देश
50 Colours Name In Hindi And English | रंगों के नाम
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया 2 Line Positive Status In Hindi आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।