ED क्या है | प्रवर्तन निदेशालय (ED) | फुल फॉर्म | ED Kya Hai

ED Kya Hai :- आजकल भारत में सभी न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों में ईडी के बारे में चर्चा चली रहती है और इनका नाम प्रमुखता से लिया जाने लगा है। तो आज आइए जानते हैं कि ईडी क्या है तथा ईडी के बारे में संपूर्ण जानकारी के बारे में हमारे इस लेख में बताया जाएगा अतः इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको आसानी से पता चल जाए ED क्या हैं इसे कार्य क्या है इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। 

ED Kya Hai

ED Kya Hai In Hindi


Ed क्या है (ED In Hindi) :- ईडी एक भारत सरकार की वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की हाई प्रोफाइल वित्तीय जांच एजेंसी है। यह जांच एजेंसी भारत में विदेशी संपत्ति मामला, धन शोधन, आय से अधिक संपत्ति पाए जाने पर उसकी जांच करने की कार्य इत्यादि उसके क्षेत्राधिकार में आते हैं। ईडी भारत की वित्त मंत्रालय की खुफिया जांच एजेंसी है। 

ED की फुल फॉर्म (ED Ka Full Form)


ई डी की फुल फॉर्म :- ईडी की फुल फॉर्म Enforcement Directorate या Directorate General of Economic Enforcement है।  अर्थात ईडी भारत की प्रवर्तन निदेशालय जांच एजेंसी है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है।

ईडी के कार्यालय 


ईडी के कार्यालय :- ईडी का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है। इस मुख्यालय का प्रमुख प्रवर्तन निदेशक है। व इसके अन्य क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और दिल्ली में भी है। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख संयुक्त निदेशक होते हैं। निदेशालय में उप क्षेत्रीय कार्यालय अर्थात भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला हैं। जिनके प्रमुख उप निदेशक है।

ईडी की स्थापना


ईडी का इतिहास :- प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी। जब विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम,1947 (फेरा,1947) के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक कार्य विभाग के नियंत्रण में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ गठित की गई थी।
वर्ष 1957 में इस इकाई का ‘प्रवर्तन निदेशालय’ के रूप में पुनः नामकरण कर दिया गया था तथा मद्रास में इसकी एक और शाखा खोली गई।

अधिकार (Rights)-


ED (प्रवर्तन निदेशालय) विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 के अंतर्गत कार्य करता था | इस अधिनियम को फेरा के नाम से जाना जाता था | 1 जून 2000 को फेमा लागू कर दिया गया कुछ समय के बाद फेमा से सम्बंधित सभी मामलें भी ईडी के अधिकार क्षेत्र में कर दिए गए | वर्तमान समय ईडी फेरा 1973 और फेमा 1999 के अंतर्गत कार्यवाही करता है |

कार्य (Work)-


  • ईडी फेमा, 1999 के उल्लंघन से संबंधित सूचना को प्राप्त करता है, यह सूचनाएं इसे केंद्रीय और राज्य सूचना अभिकरणों, शिकायतों आदि से प्राप्त होती है |
  • यह “हवाला” फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग, निर्यात प्रक्रियाओं का पूरा न होना, विदेशी विनिमय का गैर प्रत्यावर्तन तथा फेमा, 1999 के तहत उल्लंघन करने पर मामले की जाँच और निर्णय लेता है |
  • न्यायिक निर्णय कार्यवाही के अंतर्गत दंड की वसूली करता है, इसके लिए वह नीलामी इत्यादि प्रक्रिया का अनुपालन करता है |
  • ईडी पूर्ववर्ती फेरा, 1973 के तहत न्याय अभियोजन, अपील न्यायनिर्णयन के मामलों का प्रबंध करता है |
  • प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा और तस्करी निवारण अधिनियम के संरक्षण (सीओएफईपीओएसए) के अंतर्गत सिफारिश तथा कार्यवाही करता है |
  • यह पीएमएलए अपराध के अपराधी के विरूद्ध सर्वेक्षण, जांच, जब्ती, गिरफ्तारी, अभियोजन कार्य को पूर्ण करता है |
  • ईडी पीएमएलए के अंतर्गत अपराधी के हस्तांतरण के साथ-साथ अपराध की प्रक्रियाओं की जब्ती, कुर्की के संबंध में संविदाकारी राज्य को या से पारस्परिक कानूनी सहायता की मांग करना तथा प्रदान करता है |
  • मनी लांड्रिंग के आरोप में पाए गए लोगों के खिलाफ जब्ती, गिरफ्तारी और खोज करने का अधिकार भी ईडी के पास है | 
  • ईडी वित्तीय रूप से देश में गैर कानून हो रहे कार्य को लेकर उस पर कार्रवाई कर सकता है |

भारत में भ्रष्टाचार को कम करने में ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) की भूमिका-


भारत में भ्रष्टाचार को कम करने में ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हैं। यह विशेष एजन्सि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करती हैं जिससे मनी शोधन और काले धन से जुड़े गंभीर मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच करके उन्हे कानून के अनुसार दण्ड दिलाती हैं।

FAQ


प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई थी ?

प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी।

प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख कौन है ?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को 18 नवंबर 2022 तक एक वर्ष का विस्तार मिला है।

यह भी पढ़ें –

हरियाणा की राजधानी क्या है | Haryana Ki Rajdhani Kya Hai

अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography In Hindi

उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है | Uttar Pradesh Ki Rajdhani Kya Hai

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया ED Kya Hai आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment