बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र | Bijli Bill Application

Bijli Bill Application :- यदि आपके घर में बिजली का बिल अधिक आता है और आप इससे परेशान हो गए हैं तो इसके समाधान के लिए आपको विद्युत विभाग को शिकायत पत्र लिखना होगा। जिससे विद्युत विभाग आपके मीटर की जांच करने के लिए अपने कर्मचारियों को भेजता है और आपकी समस्या का समाधान करता है। 

आज हम आपको हमारी इस लेख में आपका बिजली बिल अधिक आने की समस्या के लिए विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें और शिकायत पत्र लिखने का तरीका इन सब की जानकारी हमारे इस लेख में हम आपको देंगे जिससे आप Bijli Bill Application सकें और अधिक बिल आने की समस्या से निदान पा सके ।

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe


विद्युत विभाग को पत्र कैसे लिखें :-  आपके बिजली बिल अधिक आने की स्थिति में अगर आप विद्युत विभाग को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें इसके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दी है।

  • सबसे पहले आप विद्युत विभाग के उस अधिकारी को संबोधन करें जिस अधिकारी को आप शिकायत पत्र लिख रहे हैं।
  • अधिकारी को संबोधन करने के पश्चात आप अपना विषय लिखिए जिसमें आप बिजली बिल ज्यादा आने के बारे में शिकायत पत्र लिख रहे हैं तो यह विषय लिखें।
  • इसके बाद आप अपनी शिकायत पत्र में आपकी समस्या का विस्तृत रूप से उल्लेख करें और विद्युत विभाग के उस अधिकारी को आपकी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करें।
  • और शिकायत पत्र के अंत में एप्लीकेशन लिखने की दिनांक और शिकायतकर्ता का नाम मीटर नंबर और हस्ताक्षर के साथ अपना पता भी लिखें।
Bijli Bill Application
Bijli Bill Application

Bijli Bill Jyada Aane Par Shikayat Patra


सेवा में,
मुख्य अभियंता
जयपुर विधुत निगम 
जयपुर, राजस्थान

विषय – (बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र)

माननीय महोदय,

मेरा नाम हितेश शर्मा है। मैं आपको अवगत करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है। जिसके कारण मैं बिजली का बिल नहीं कर पा रहा हूं और मुझे आर्थिक परेशानी हो रही है।

मुझे लगता है कि मेरे घर के मीटर में कोई तकनीकी खराबी आ गई है जिसके कारण है वह उपयोग में ली जाने वाली बिजली को आसानी से नहीं माप पा रहा है और मेरी बिजली का बिल अधिक आ रहा है।

पहले मेरा बिजली का बिल मात्र 1500 रुपए से कम आता था लेकिन पिछले 2 महीने से यह ₹3000 तक हो गया है।

पता है मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे घर के मीटर को शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जावे इसके लिए मै आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  हितेश शर्मा

मीटर नंबर :- XXXXXXXXX

हस्ताक्षर :- ………..

पता :-

Meter Change Application In Hindi


सेवा में,
उप अभियंता महोदय
मध्यांचल विद्युत विभाग, विकासनगर लखनऊ,उत्तर प्रदेश

विषय – बिजली मीटर बदलने हेतु।

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम साहिल है। पिछले कुछ दिनों से आपको ज्ञात है कि यह बरसात का मौसम चल रहा है और अत्यधिक वर्षा होने के कारण मेरे घर के बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया है जिसके कारण मेरे घर का बिजली का मीटर पूरी तरह से जल गया है। जिससे हम हमारे घर में बिना बिजली के बहुत अधिक परेशान हो रहे हैं।

आपसे नम्र निवेदन है कि आप हमारे घर का मीटर जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  साहिल

मीटर नंबर :- XXXXXXXXX

हस्ताक्षर :- ………..

पता :-

Bijli Vibhag Application


सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)  
(बिजली विभाग के स्थान का नाम लिखे)

विषय :- (शिकायत पत्र का विषय लिखे)

माननीय महोदय,

मेरा नाम —(अपना नाम लिखे)— है। मैं का —(अपने शहर का नाम लिखे)— निवासी हू। मै आपको सूचित करना चाहता हु की ——–(अपनी शिकायत के बारे में विस्तार से लिखे)—-

अत: आपसे नम्र निवेदन है की मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करनेका कष्ट करे । आपकी अतिकृपा होगी ।

धन्यवाद

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-……………

मीटर नंबर :- XXXXXXXXX

हस्ताक्षर :- ………..

पता :-

यह भी पढ़ें –

विद्युत धारा क्या है | Vidyut Dhara Kise Kahate Hain

विद्युत फ्लक्स क्या है | Vidyut Flux Kya Hai

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया Bijli Bill Application आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment