बालक शब्द रूप | Balak Shabd Roop In Sanskrit

Balak Shabd Roop In Sanskrit :- दोस्तों आज हम आपको बालक शब्द रूप के बारे में लेख लिखा है। इस लेख में हमने बालक शब्द रूप, बालक शब्द के रूप सातों विभक्ति में हिंदी अर्थ, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अक्सर कक्षा 6,7,8,9,10 के विद्यार्थियों को बालक शब्द रूप के बारे में पूछा जाता है। इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने Balak Ka Shabd Roop पर लिखा है।

बालक शब्द रूप | Balak Shabd Roop


बालक शब्द रूप :- बालक शब्द अकारांत पुल्लिंग संज्ञा है। सभी अकारांत पुल्लिंग संज्ञा का शब्द रूप एक प्रकार से ही बनता है। 

अकारांत पुल्लिंग संज्ञा के उदाहरण :- राम, सुर, सूर्य, मानव, ब्राह्मण, वृक्ष, गज, क्षत्रिय, शूद्र, ईश्वर, दिवस, छात्र, लोक, भक्त, शिष्य, आदि। निम्न शब्दों के भी शब्द रूप बालक शब्द रूप की तरह ही बनेंगे। क्योंकि यह सभी शब्द अकारांत पुल्लिंग संज्ञा के हैं। 

अकारांत पुल्लिंग संज्ञा शब्द :- वह संज्ञा शब्द जिनका लिंग पुल्लिंग हो तथा उनके उच्चारण के अंत में अ स्वर की ध्वनि निकले उसे अकारांत पुल्लिंग संज्ञा शब्द कहते हैं। 

बालक शब्द के रूप सातों विभक्ति में एवं तीनों वचनों में नीचे दिये गये हैं:

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाबालकःबालकौबालकाः
द्वितीयाबालकम्बालकौबालकान्
तृतीयाबालकेनबालकाभ्याम्बालकैः
चतुर्थीबालकायबालकाभ्याम्बालकेभ्यः
पंचमीबालकात्/बालकाद्बालकाभ्याम्बालकेभ्यः
षष्‍ठीबालकस्यबालकयोःबालकानाम्
सप्‍तमीबालकेबालकयोःबालकेषु
सम्बोधनहे बालक!हे बालकौ!हे बालकाः!

Sanskrit Shabd Roop Of Balak | सातों विभक्ति में हिंदी अर्थ


बालक शब्द के रूप सातों विभक्ति में एवं तीनों वचनों में, हिंदी अर्थ के साथ नीचे दिये गये हैं:

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाबालकः (बालक, बालक ने)बालकौ (दो बालकों, दो बालकों ने)बालकाः (अनेक बालकों, अनेक बालकों ने)
द्वितीयाबालकम् (बालक को)बालकौ (दो बालकों को)बालकान् (अनेक बालकों को)
तृतीयाबालकेन (बालक से, बालक के द्वारा)बालकाभ्याम् (दो बालकों से, दो बालकों के द्वारा)बालकैः (अनेक बालकों से, अनेक बालकों के द्वारा)
चतुर्थीबालकाय (बालक को, बालक के लिए)बालकाभ्याम् (दो बालकों को, दो बालकों के लिए)बालकेभ्यः (अनेक बालकों को, अनेक बालकों के लिए)
पंचमीबालकात्/बालकाद् (बालक से)बालकाभ्याम् (दो बालकों से)बालकेभ्यः (अनेक बालकों से)
षष्‍ठीबालकस्य (बालक का, बालक के, बालक की)बालकयोः (दो बालकों का, दो बालकों के, दो बालकों की)बालकानाम् (अनेक बालकों का, अनेक बालकों के, अनेक बालकों की)
सप्‍तमीबालके (बालक में, बालक पर)बालकयोः (दो बालकों में, दो बालकों पर)बालकेषु (अनेक बालकों में, अनेक बालकों पर)
सम्बोधनहे बालक! (हे बालक!)हे बालकौ! (हे दो बालकों!)हे बालकाः! (हे अनेक बालकों!)

FAQ


बालक शब्द रूप की तृतीया विभक्ति का बहुवचन क्या होगा?

बालकैः (अनेक बालकों से, अनेक बालकों के द्वारा)

बालक शब्दरूप का पंचमी विभक्ति का एकवचनं क्या होगा?

बालकात्/बालकाद् (बालक से)

यह भी पढ़ें –

तुलसीदास का जीवन परिचय एवं रचनाएँ | Tulsidas Ka Jeevan Parichay

अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography In Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया Balak Shabd Roop In Sanskrit आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment