अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography In Hindi

Arpita Mukherjee Biography In Hindi :- जानिए कौन है अर्पिता मुखर्जी। पश्चिम बंगाल की मिस्ट्री वूमेन के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी में नगद 50 करोड़ रुपए मिले। 

आज हमने हमारे इस लेख में अर्पिता मुखर्जी के जीवन के बारे में उनके व्यक्तित्व, परिवार, शिक्षा, करियर इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हमारा यह लेख पढ़ने के बाद आपको Arpita Mukherjee की पूर्ण जानकारी के बारे में पता लग जाएगा। 

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर छापेमारी :- ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर बुधवार को छापा मारा। जिसमें इंडिगो 29 करोड़ कैश व 5 केजी गोल्ड मिला। 29 करोड़ की रकम को गिनने के लिए ईडी अधिकारियों को 10 घंटे लगे जिसमें तीन नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। 

अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री है जिन्होंने टॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इन्होंने बंगाली, उड़िया और तमिल फिल्मों में भी छोटी छोटी भूमिकाओं के रूप में काम किया है। अर्पिता मुखर्जी टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की बहुत करीबी मानी जा रही है। और अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में ले जाते थे।

Arpita Mukherjee Biography In Hindi


अर्पिता मुखर्जी :- अर्पिता मुखर्जी का जन्म 28 जनवरी 1984 को हुआ था। अर्पिता मुखर्जी साधारण परिवार से है. अर्पिता की माता गृहिणी थी। 

अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल है। अर्पिता मुखर्जी को पश्चिम बंगाल की टीचर भर्ती घोटाले के मामले में विधि द्वारा छापेमारी कर पकड़ी गई है। ईडी की छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के घर पर 20 करोड रुपए तथा कीमती जेवरात बरामद किए गए हैं। नोटों में 2000 और ₹500 की अधिक मात्रा में बंडल थे। और यह भी दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की सहायक थी।

अर्पिता मुखर्जी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)


नामअर्पिता मुखर्जी (मॉडल)
आयु38 (2022 तक)
जन्म तिथि DOB28 जनवरी, 1984
गृहनगरकोलकाता
जन्म स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
पिता
माता
स्कूलसारदा मिशन स्कूल, कोलकाता
कॉलेजस्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता
शिक्षाकला स्नातक
वर्तमान शहरटॉलीगंज, कोलकाता
पेशाअभिनेत्री, मॉडल, सामाजिक प्रभावक
कद5 फुट 5 इंच
वज़न53 किलो
बालों का रंगकाला
आंख का रंगकाला
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
शौकसंगीत सुनना
फिल्मेमामा भांजे (2009), पार्टनर (2008)

अर्पिता मुखर्जी का करियर | Arpita mukherjee career


अर्पिता मुखर्जी का करियर :-

  • अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। 
  • इन्होंने कुछ बंगाली उड़िया और तमिल फिल्मों में साइड रोल भी अदा किया है। 
  • बहन बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। 
  • अर्पिता 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियानों का भी चेहरा थी।
  • अर्पिता ने 2009 में बंगाली फिल्म, मामा भगने में काम किया है।
  • अर्पिता मुखर्जी की फिल्म अमर अर्तनाद थी जो 2020 में रिलीज हुई थी।

अर्पिता मुखर्जी का विवाद


अर्पिता मुखर्जी का विवाद :- ईडी द्वारा 22 जुलाई 2022 को टीचर भर्ती घोटाले के मामले में अर्पिता चटर्जी के घर पर हुई छापेमारी में 20 करोड नगद व  75 लाख के जेवरात तथा 23 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

पश्चिमी बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के पास से कई महंगे फोन भी बरामद किए गए।

Arpita Mukherjee with Chatterjee
मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी को पश्चिम बंगाल की टीचर भर्ती घोटाले के मामले में विधि द्वारा छापेमारी कर पकड़ी गई है। ईडी की छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के घर पर 20 करोड रुपए तथा कीमती जेवरात बरामद किए गए हैं। नोटों में 2000 और ₹500 की अधिक मात्रा में बंडल थे। और यह भी दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की सहायक थी।

अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी के दौरान उनके घर से नगद 2000 व 500 की नोटों का ढेर प्राप्त हुआ। जिन्हें मशीनों के द्वारा गिना गया है। इस केस को ले जाने के लिए ईडी ने 40 बक्सों में रुपए कह ले गई है। 

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर छापेमारी :- ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर बुधवार को छापा मारा। जिसमें इंडिगो 29 करोड़ कैश व 5 केजी गोल्ड मिला। 29 करोड़ की रकम को गिनने के लिए ईडी अधिकारियों को 10 घंटे लगे जिसमें तीन नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। 

अर्पिता मुखर्जी मैं यह पैसा टॉयलेट में छुपा रखा था। 

अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी ने मेरा घर मिनी बैंक बना रखा था। ईडी के द्वारा अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ जारी है। तथा ईडी अर्पिता मुखर्जी के सभी घर व फ्लैट पर छापेमारी कर रही है। 

अब तक छापेमारी के दौरान ईडी को अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपए रुपए मिले हैं। तथा साथ ही 5 किलो सोना व अन्य जेवरात तथा मोबाइल फोन मिले हैं। 

FAQs


अर्पिता मुखर्जी कौन है?

अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री है।

अर्पिता मुखर्जी की जन्म तिथि क्या है?

28 जनवरी, 1984

यह भी पढ़ें –

तुलसीदास का जीवन परिचय एवं रचनाएँ | Tulsidas Ka Jeevan Parichay

उमरान मलिक का जीवन परिचय | क्रिकेटर | Umran Malik Biography In Hindi

द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu Biography In Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखा गया Arpita Mukherjee Biography In Hindi आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment